दरभंगा, जून 7 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाने के बिरदीपुर में दवा दुकानदार युवक की गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है। वह दुकान बंद करके निकला, लेकिन अपने घर चमनपुर नहीं पहुंच सका। इस मामले में गायब युवक के भाई प्रमोद साह ने सिमरी थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। चमनपुर निवासी प्रमोद साह ने पुलिस को बताया कि मेरा भाई 25 वर्षीय अमोद कुमार साह बिरदीपुर चौक पर दवा दुकान खोले हुए है। तीन जून को दिन में मेरा भाई दुकान में अपना मोबाईल बंद कर अपने ही बगल के दुकानदार को दुकान व बाइक की चाबी दे दी। कहा कि अगर मेरे घर के लोग आएंगे तो दे देना। उसके बाद किसी को बताये बिना कहीं चला गया। समय पर घर वापस नहीं आने पर हमने इनके दोस्तों व आसपास के सगे-संबंधियों से भी काफी खोजबीन की, पर मेरे भाई का अब तक कहीं पता नहीं चला। सिमरी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले का अनुसंध...