जहानाबाद, सितम्बर 23 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर बाजार स्थित एक कपड़ा दुकान में दुकानदार और उसका स्टाफ के साथ मारपीट की घटना हुई। घटना के बाद दोनों तरफ से स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। एक तरफ से दुकानदार सुमन कुमार ने पांच लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ से उसका स्टाफ के द्वारा भी दुकानदार पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...