रुडकी, नवम्बर 5 -- बुधवार को कलियर बाजार में सामान की खरीदारी को लेकर जायरिनों और दुकानदार में कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज होने के साथ ही धक्का मुक्की भी हुई। मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। बुधवार को बरेली उत्तर प्रदेश निवासी शहजाद अपने परिवार के साथ जियारत के लिए कलियर आए थे। जियारत के बाद पुरा परिवार बाजार में खरीदारी कर रहा था। जहां परिजनों और दुकानदार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि दुकानदार ने जायरिनों के साथ गाली गलौज शुरु कर दी। जिसका विरोध करने पर दुकानदार ने उनके साथ धक्का मुक्की कर मारपीट पर उतारु हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बामुश्किल दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...