नैनीताल, मई 4 -- गरमपानी, संवाददाता। रामगढ़ के धुरा गांव में दुकान में सामान लेने के दौरान दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। एक पक्ष पुलिस से शिकायत की है। जिसकी जांच खैरना पुलिस कर रही है। ग्रामीण किशन कुंवर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 30 अप्रैल की रात 9 बजे वह और अशोक कुमार गांव के बगीचे की देखरेख को जा रहे थे। रास्ते में एक दुकान से सामान लेने को दुकान का दरवाजा खटखटाया। इस पर दुकान संचालक और उसके पिता ने हमला कर घायल कर दिया। खैरना चौकी इंचार्ज प्रकाश मेहरा ने बताया कि मामले में एक पक्ष ने तहरीर दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...