गौरीगंज, जुलाई 1 -- मुसाफिरखाना। सोमवार को कस्बे के गौरीगंज तिराहे के पास दो दुकानदारों गंगाप्रसाद और सौरभ सत्यम के बीच में मामूली विवाद में मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की गई। थाने पर दोनों पक्षों ने लिखित समझौता कर कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...