बलिया, जुलाई 27 -- सुखपुरा। स्थानीय चट्टी पर रविवार को दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि एक दुकानदार ने चाकू से हमलार कर दुकान पर काम कर रहे युवक को घायल कर दिया। चाकू से घायल दुकानदार मुकेश का इलाज एक निजी डॉक्टर के यहां कराया गया। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। बताया जाता है कि मुकेश किसी दुकानदार से बातचीत कर रहा था। इसी बीच शराब के नशे में पहुंचा तीसरा दुकानदार सोनू उससे विवाद करने लगा। कहासुनी के बीच उसने चाकू से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...