रामपुर, नवम्बर 11 -- आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला ने मंगलवार को जिला अधिकारी से अजय कुमार द्विवेदी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए दुकानदारों को पुर्नस्थापति करने एवं ज़िले से जुड़े विकास कार्यों, बेरोज़गारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बात की। कहा कि ज़िला प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान में संवेदनशील रवैया अपनाएगा और पिछले दिनों अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े जाने से सैकड़ों दुकानदार जो बेरोजगार हो गए हैं उन्हें जलिद ही व्यवस्थापित करवाएगा। कहा कि कुछ बीएलओ मोहल्ले के प्रभावशाली लोगों के यहां बैठ कर डयूटी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। शहर की आधी से ज़्यादा आबादी के पास अब तक इन्यूमेरेशन फॉर्म नहीं पहुंच सके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...