गढ़वा, मई 3 -- गढ़वा। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में विगत छह दिनों से चल रहा शॉपकीपर का प्रशिक्षण संपन्न हो गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन ट्रेनिंग ले रहे सभी प्रतिभागियों के बीच पर संस्था के फैकेल्टी पंकज कुमार वर्मा ने प्रमाण पत्र का वितरण किया। मौके पर पंकज ने कहा कि आप लोगों ने शॉपकीपर का प्रशिक्षण लिया है। प्रशिक्षण के दौरान स्वरोजगार बेहतर करने के साथ-साथ दुकानदार और ग्राहक के बीच के व्यवहार की जानकारी दी गई। वर्तमान समय में लेनदेन ऑनलाइन के माध्यम से ज्यादा किया जा रहा है। उसके बारे में भी जानकारी दी गई है। अभिषेक कुमार तिवारी ने कहा कि ट्रेनिंग के बाद आप सभी लोग स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनें। मौके पर रुस्तम अली, सुरेंद्र कुमार रवि, प्रेम कुमार, प्रदुम्न शामिल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...