मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- थाना के गाव सीकरी मे स्थित बाबा अब्दुल लतीफ साबरी नईमी के 56 वें उर्स का आगाज विशेष दुआ के साथ हो गया रात में जलसा ईद मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ। इस दौरान मेले का आयोजन भी किया जा रहा है।साथ ही बड़ी संख्या में अकीदतमंदों का आगमन शुरू हो गया है। जलसे के दौरान जोधपुर से आये हज़रत मौलाना सय्यद नूर मियां ने अपने सम्बोधन में मोहब्बत प्यार और नबी के बताये रास्ते पर चलने पर ज़ोर दिया।उन्होंने कहा की भारत देश सुफियों की धरती है।जहां से मोहब्बत का पैगाम पूरे विश्व को मिला है। हज़रत पीर बाबा अब्दुल लतीफ़ साबरी नईमी की दुआओं से प्रत्येक को लाभ मिला। ऐसे पीर सदियों मे जन्म लेते है।कार्यक्रम मे मेरठ मुरादाबाद से भी मौलाना तशरीफ़ लाये हुए हैं। गुरुवार की रात कव्वाली का आयोजन दरगाह पर किया जायेगा। वहीं कार्यक्रम मे अकीदत मंदो का आगमन ...