रांची, जुलाई 3 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। मुहर्रम की 7वीं तारीख के मौके पर गुरुवार को इमामबाड़ों में फातिहा और दुआ के साथ कई जगहों पर निशान खड़ा किया गया। इसी के तहत हिन्दपीढ़ी शमस नौजवान कमिटी के इमामबाड़ा में भी 7वीं तारीख के अवसर पर फातिहा किया गया। शमश नौजवान कमिटी के संरक्षक सह पठान तंजीम के अध्यक्ष अय्यूब राजा खान ने कहा कि मुहर्रम की 7वीं पर सुबह से ही शिवाजी चौक हिन्दपीढ़ी स्थित इमामबाड़ा बाड़ा समेत विभिन्न कर्बला इमामबाड़ों में पकवानों का फातिहा हुआ। इस अखाड़ा की खूबसूरती यही है कि यहां हिन्दू-मुस्लिम इमामबाड़ा में चढ़ावा चढ़ाते हैं। यह इमामबाड़ा आस्था का प्रतीक है। इस दौरान खलीफा परवेज उर्फ पप्पू के नेतृत्व में देश व समाज के लिए अमन व चैन की दुआ मांगी गयी। फातिहा के बाद निशान खड़ा किया गया। शमश नौजवान कमिटी की ओर से इमामबाड़ा म...