वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, संवाददाता। दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव में कुल 7636 वोटर मतदान करेंगे। इसमें आजीवन सदस्य 4935 व साधारण सदस्य 2701 मेंबर हैं। अध्यक्ष, महामंत्री समेत 20 पदों पर 77 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान 3 जनवरी की सुबह 10 से 4 बजे तक, मतगणना चार जनवरी की सुबह 8 बजे से शुरू होगी। एल्डर कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि मतदान के दिन वोटर को अपना बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पंजीकरण कार्ड एवं सीओपी कार्ड की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। उधर, बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए भी वरिष्ठ समिति के बैठक हुई। बैठक में चुनाव शांति पूर्वक करने के लिए व्यवस्था पर चर्चा हुई। वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष अमर नाथ शर्मा ने कहा कि प्रत्याशी ओ को 27 दिसंबर तक बैनर पोस्टर हटाने के लिए समय दिया गया। बनारस बार मे...