रामगढ़, मई 3 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन सीसीएल बरका-सयाल के क्षेत्रीय सचिव अनिल सिंह ने भुरकुंडा शाखा कमेटी को भंग करते हुए बैजनाथ कुमार शाखा सचिव मनोनित किया है। इस संदर्भ में भुरकुंडा पीओ को लिखे पत्र में क्षेत्रीय सचिव अनिल सिंह ने बताया है कि भुरकुंडा शाखा कमेटी को भंग कर एसपीए माइनिंग बैजनाथ कुमार को शाखा सचिव बनाया गया है। पत्र में उन्होंने पीओ से कहा है कि जब तक नई कमेटी का गठन नहीं हो जाता, तब तक बैजनाथ कुमार को पीसीसी, वेलफेयर, हाउसिंग आदि की बैठक की सूचना बैजनाथ कुमार को ही दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...