गोरखपुर, जून 29 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज क्षेत्र के आलमचक में दीवार उजाड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के आलमचक में दुर्बल यादव ने घर की दीवार चलाई थी। श्रीभागवत अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर दीवार गिराने लगे। इससे दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट हो गई। आकाश, देवा, सुभावती व श्रीभागवत को गंभीर चोट आई। पुलिस ने दुर्बल की तहरीर पर श्रीभागवत, सचिन, कपिलदेव, उषा, सिखा, मालती तथा श्रीभागवत की तहरीर पर दुर्बल, राहुल, विकास, सुभावती, माया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...