जहानाबाद, जनवरी 20 -- पुराने दीवाल तोड़ने के क्रम में मजदूरों पर गिरा मलबा घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ किया प्रदर्शन अरवल, निज संवाददाता। जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के इटवां गांव में पुरानी दीवाल तोड़ने के क्रम में उसके मलबा की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। इस हादसे में इटवां निवासी रामदास बिंद उम्र 55 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं रविंद्र बिंद उम्र 25 वर्ष, रामभवन बिंद उम्र 50 वर्ष एवं अरुण कुमार उम्र 25 वर्ष जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक एवं सभी जख्मी इटवा गांव के ही रहने वाले हैं। बताया जा रहा है गांव निवासी गया शर्मा के पुरानी दीवाल को तोड़ा जात रह...