हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी। बिजली उपभोक्ताओं को दीवाली से पहले एक बार बिजली कटौती झेलनी होगी। ऊर्जा निगम दीवाली की तैयारियों के लिए जिले के सभी बिजलीघर और लाइनों का मेंटेनेंस करने जा रहा है। इसके लिए डिवीजन स्तर पर कार्ययोजना बनाई गई है। इसके अनुसार अगले एक माह तक हर दिन अलग-अलग क्षेत्र में लोगों को कटौती का सामना करना पड़ेगा। दीवाली से पूर्व जिले में मौजूद सभी बिजलीघरों की जांच की जानी है। निर्बाध सप्लाई में बाधा बनने वाली लाइन के नजदीक मौजूद पेडों की लॉपिंग-चॉपिंग की जाएगी। इस दौरान विभाग दिन में घंटो बिजली की सप्लाई बंद करेगा। ऊर्जा निगम के सभी डिविजनों को टेस्ट अनुभाग ने दीवाली की तैयारी किए जाने का पत्र जारी किया है। इसके अनुसार सभी बिजलीघर के लिए विभाग ने कटौती का शेडयूल तैयार कर लिया है। इस दौरान होने वाली बिजली कटौती से लो...