फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदाबाद। पर्यटन निगम द्वारा आयोजित किया जा रहा द्वितीय सूरजकुंड दीवाली मेले का मंगलवार सात अक्तूबर को शाम 4:00 बजे समापन समारोह आयोजित होगा। समापन समारोह में केंद्रीय विद्युत एवं आवास तथा शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। समापन समारोह की अध्यक्षता हरियाणा सरकार में पर्यटन एवं धरोहर मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा करेंगे। दीवाली मेला के समापन समारोह में हरियाणा के पर्यटन एवं धरोहर विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन, निदेशक डॉ. शालीन, हरियाणा पर्यटन निगम की महाप्रबंधक ममता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कारीगर, कलाकार व आगंतुक उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...