रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निगम रुद्रपुर में कार्यरत पर्यावरण मित्रों की दीवाली पर भी जेब खाली है। पिछले माह का वेतन न मिलने से कर्मचारियों में नाराजगी है। उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार मुल्तानी (सोनू) के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रों ने शुक्रवार को नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि पांच वर्षों से संविदा पर कार्यरत पर्यावरण मित्रों को विनियमित किया जाए और आउटसोर्सिंग समाप्त कर उन्हें निगम के तहत स्थायी किया जाए। कर्मचारियों ने 'समान कार्य, समान वेतन की मांग दोहराते हुए ठेका प्रथा को अन्यायपूर्ण बताया। नगर निगम के सीमा विस्तार के बावजूद कर्मचारियों की संख्या 2011 के ढांचे पर आधारित है। उन्होंने ढांचे का पुनर्निर्धारण कर कम ...