महाराजगंज, अक्टूबर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दीवाली के त्योहार में महराजगंज डिपो ने बड़े शहरों में बसें लोगों को गृह जिले में सकुशल घर लाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। दीवाली त्योहार के कारण नगर के बस अड्डे पर बसों का आवागमन जारी रहा। रोडवेज बस से लोकल यात्रियों के‌ आलावा लखनऊ, वाराणसी आदि बड़े शहरों में बसे लोग घर आ रहे हैं। महराजगंज डिपो के एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि दिवाली के एक दिन पहले ट्रेन से रात्रि को गोरखपुर में उतरने के बाद महराजगंज के लोगों को 11 बजे के बाद भी गोरखपुर बस अड्डे से बस मिलेगी। दिवाली के खास मौके पर महराजगंज डिपो ने दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज आदि बड़े शहरों में नौकरी कर रहे जिले के लोगों के लिए घर लाने के लिए रोडवेज की डेढ़ दर्जन अतिरिक्त बसों को लगा दिया है। ताकि 20 अक्तूबर को दीवाली में महराजगं...