लखनऊ। शैलेंद्र श्रीवास्तव, अगस्त 5 -- मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण नए शहर प्रोत्सहान योजना के अंतर्गत प्रदेश के 11 शहरों झांसी, अलीगढ़, मेरठ, कानपुर, सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मुरादाबाद, आगरा और रामपुर में अगस्त से लेकर दीपावली तक आवासीय योजनाएं लांच करने की तैयारी है। प्रमुख सचिव आवास पी गुरुप्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में विकास प्राधिकरणों ने इस संबंध में सहमति दे दी है। इसके अलावा सात विकास प्राधिकरणों द्वारा एक माह के अंदर योजना लाने का प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहरों में अवैध कालोनियां कम करने और जरूरतमंदों को विकास प्राधिकरण के माध्यम से आवास व भूखंड उपलब्ध कराने के लिए शहरी सीएम विस्तारीकरण नए शहर प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इस योजना में विकास प्रा...