बेगुसराय, नवम्बर 21 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे स्कूल की बाउंड्री की दीवार से टकरा जाने के कारण बाइक सवार किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान दौलतपुर पंचायत के वार्ड नं 5 निवासी अशर्फी पासवान के 16 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई। यह हादसा को समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिड़हा गांव में हुआ। घटना की सूचना पाकर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को दौलतपुर गांव लाया गया। शव गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राकेश की दर्दनाक मौत से उसकी मां अर्चना कुमारी व बहन राखी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने बताया कि राकेश दशमी कक्षा में पढ़ता था। उसकी बहन के यहां भिड़ह...