बिहारशरीफ, जून 14 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तेलमर थाना क्षेत्र के ललुआडीह गांव में शनिवार की सुबह नवनिर्मित मकान की दीवार से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी। मृतक तेलमर गांव निवासी 26 वर्षीय राहुल कुमार है। परिजन ने बताया कि वह नवनिर्मित मकान में पानी देने का काम कर रहा था। इसी दौरान दीवार से नीचे गये। उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...