आरा, जनवरी 13 -- पीरो, संवाद सूत्र दीवार में सेंध लगाकर अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार में स्थित कपड़ा दुकान से 50 हजार रुपये मूल्य के कपड़ों की चोरी कर ली गयी है। दुकानदार मोबारक अंसारी की लिखित शिकायत मिलने पर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने घटना स्थल का मुआयना किया और पीड़ित दुकानदार को मामले की जांच करने और चोरी की घटना का खुलासा करने का भरोसा दिलाया। पीड़ित दुकानदार मोबारक अंसारी ने दिये गये आवेदन में कहा है कि दो जगह दीवार काटी गयी है। घटना सोमवार की रात तब की बतायी जाती है, जब दुकानदार दुकान बंद करने के बाद अपने गांव लहठान चले गये थे और सुबह दुकान खोलने पर देखा तो सेंध लगाकर चोरी की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...