सुल्तानपुर, मई 22 -- गोसाईगंज, संवाददाता। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के अरवल कीरी करवत गांव में पक्की दीवार में सेंध लगाकर चोर करीब सात लाख का आभूषण और नगदी उड़ा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के अरवल कीरी करवत निवासी रवि कुमार निषाद पुत्र रामकेवल मंगलवार की रात भोजन के बाद अपने परिजनों के साथ घर के बाहर सोया था। रात को अज्ञात चोर पक्की दीवार में सेंघ लागकर घर में घुस आए। कमरे के अंदर रखी आलमारी का लॉक तोड़ कर चोर एक हार सोने का, झुमकी एक जोड़ा, नथिया, सोने का मांग टीका, सोने की चेन, एक अंगूठी, सोने की तीन कील, एक बाला, एक चांदी की करधन, दो छागल, दो पायल, दस हजार नगदी और अन्य आभूषण लेकर फरार हो गए। सुबह घर से दो मीटर दूरी पर कपड़ा बिखरा देख ग्रामीण न...