बांदा, जून 27 -- बांदा। संवाददाता दीवार में कील ठोकने को लेकर दो सगे भाइयों के परिवार में सिर मारपीट हो गई। दोनों पक्ष से डंडे और कांच की बोतलें चलीं। पांच लोग घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी 27 वर्षीय अजय के मुताबिक, कन्नौज के छिबरामऊ से 55 वर्षीय सास शिवरानी घर आई हैं। गुरुवार को सुबह दीवार में कील ठोक रही थीं। ठीक बगल में रहने वाली भाभी मालती गलत बात कहने लगीं। इसका विरोध किया। इसपर भाई रामभजन व भाभी मारपीट करने लगीं। पत्नी स्वाती व सास शिवरानी बचाने दौड़ीं तो उन्हें भी मारापीटा। वहीं, दूसरे पक्ष ने बेवजह मारपीट का आरोप लगाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मारपीट में दोनों पक्ष में डंडे के साथ कांच की बोतलें चलीं। दे...