सीतापुर, मई 23 -- बिसवां, संवाददाता। अपनी पैतृक संपत्ति पर दीवार का निर्माण करने जा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली बिसवां इलाके के ग्राम रमनगरा निवासी भगौती प्रसाद पुत्र बिहारी लाल पैतृक संपत्ति पर दीवार बनाने जा रहा था कि इसी बीच परिवार के ही रामचंद्र व महेश पुत्र मुरली, जीतू पुत्र रामचंद्र एवं रामचंद्र की पत्नी द्वारा गाली गलौज के साथ झगड़ा हुआ। विरोध करने पर रामचंद्र द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे सिर पर चोटें आईं। वहीं अन्य आरोपियों द्वारा ईंट व पत्थरों से किए गए हमले में सुनीता को भी चोटें आईं हैं। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों रामचंद्र, महेश, जीतू एवं रामचंद्र की पत्नी के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्...