बांदा, जुलाई 7 -- बांदा। संवाददाता बदौसा थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला के मुताबिक, 21 जून को पति किसी काम से बाहर गया था। घर पर अकेले थी। रात करीब 12 बजे कल्लू घर की कच्ची दीवार की परदी से कूदकर अंदर घुसकर छेड़छाड़ करने लगा। उसे देखा तो डर गई। जोर से चिल्लाई। आवाज सुनकर देवरानी और परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरे से निकलकर बाहर आए। परिवार के लोगों के कमरों से बाहर निकलने से पहले आरोपित दीवार फांदकर भाग गया। उसी वक्त पति को कॉल कर घर बुलाया। घटना बताई। सुबह हुई तो नल पर पानी भरने गई, वहां कल्लू ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...