समस्तीपुर, दिसम्बर 5 -- मोहनपुर। थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर गांव में घर चोरी कर लेने का एक मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। परंतु गढ़ी मोहनपुर में हुई चोरी के आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। पीड़ित गढ़ी मोहनपुर निवासी दिलीप राय ने बताया कि घटना बीते मंगलवार की देर रात की है। प्रतिदिन की भांति परिवार के सभी सदस्य रात्रि में सो गये थे। सुबह उठा तो देखा कि पिछले घर के कमरे का सामान बिखरा पड़ा है। घर के अंदर जाकर देखा तो पाया कि अज्ञात चोर ने रात पीछे वाली दीवार फांद कर कमरा में प्रवेश किया और कमरे में रखी आलमारी से कीमती आभूषण व 55 हजार रुपए नकदी चुराकर भाग निकले। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...