सुल्तानपुर, सितम्बर 22 -- कुड़वार थाना क्षेत्र के सरकौड़ा गांव में हुई वारदात कुड़वार, संवाददाता बीती रात दीवाल फांदकर घर में घुसे चोरों ने चोरी के वारदात को अंजाम देकर दरवाजा खोलकर फरार हो गए। सुबह सोकर उठे घरवालों को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के सरकौड़ा गांव से जुड़ा है। गांव में अलीगंज-कुड़वार मार्ग पर सड़क किनारे शकील अंसारी पुत्र स्व यूसुफ के घर में शनिवार की रात दीवाल फांदकर घुसे चोरों ने स्टोर रुम में रखे बक्शे का ताला तोड़कर झुमका, नथुनी, अंगूठी आदि पर हाथ साफ कर दिया। सुबह सोकर उठी घर की महिलाएं जब चावल निकालने स्टोर रूम में गई तो घटना की जानकारी हुई। घर में शकील,जाहिदा बानो, सुहेल, असीफा बानो, रिफ़ा, आरिश, समीर अंसारी सब अपने अपने कमरे में सो...