गिरडीह, अक्टूबर 8 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा गांव में जेसीबी मशीन से दीवार तोड़ने को लेकर हुए मारपीट मामले में दोनों पक्षों के कुल 23 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने मंगलवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में एक पक्ष के सहदेव राय ने देवरी थाना में आवेदन देकर बताया है कि सोमवार शाम में गांव के ही अनिल राय जेसीबी मशीन से ट्रंच कटवा रहा था। इसी क्रम में 25 वर्ष पुरानी दीवार तोड़ दी गई। पूछने पर अनिल राय सहित अन्य लोगों ने कुल्हाड़ी, लाठी, पत्थर लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसमें वेलोग घायल हो गए। दूसरे पक्ष के अनिल राय द्वारा भी विरोधी पक्ष के लोगों पर कुल्हाड़ी, लाठी, रड से मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया गया है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्...