फतेहपुर, नवम्बर 4 -- फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली के जोनिहां निवासी चांदनी शेख पत्नी फिरोज खां ने आरोप लगाया कि वह तीन नवंबर की सुबह घर के सामने बने खंडजा व दीवार को लेकर आवेदन देने थाने गई थी। तभी उसे सूचना मिली कि गोलू सविता ने उसकी दीवार व खंडजा उखाड़ दिया है। जब उसने जाकर देखा तो ईंटें निकली हुई थीं। आरोप है कि गोलू अपने मौसा राजबहादुर सविता के साथ मिलकर गाली-गलौज करता है और जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...