नोएडा, सितम्बर 20 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट के इटेडा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई वह भतीजे पर मारपीट करने का आरोप लगाया । आरोपियों ने जबरन उसके भूखंड की दीवार तोड़ने का प्रयास किया। विरोध पर मारपीट की । पुलिस के मुताबिक इटेडा गांव में मदन परिवार के साथ रहते हैं। मदन ने पुलिस को बताया कि एक भूखंड पर कब्जे को लेकर उसका उसके भाई से झगड़ा चल रहा है। इसका वाद न्यायालय में लंबित है। पीड़ित का आरोप है कि वाद लंबित होने के बावजूद भी उनके भाई कालूराम ने अपने बेटों के साथ मिलकर भूखंड की दीवार को तोड़ दिया। विरोध करने पर मदन के साथ मारपीट की। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी कालूराम और उसके तीन बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच कर कार्रवाई की ...