शाहजहांपुर, दिसम्बर 10 -- मोहल्ला नयागंज निवासी सुल्तान शाह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी भूमि पर कुछ लोगों ने रात में बाउंड्री तोड़कर मिट्टी डालते हुए कब्जे का प्रयास किया। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपियों ने व्यवहार ठीक नहीं रखा। सुल्तान शाह का कहना है कि जमीन लंबे समय से खाली पड़ी थी और बरसाती पानी जमा होकर तालाब जैसा रूप ले चुकी थी, जिसका फायदा उठाकर वहां भारी मात्रा में मिट्टी डाली गई। पीड़ित ने अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में आते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अभी किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...