कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी कस्बे के अशोक नगर मोहल्ला निवासी शशि प्रकाश ने बताया कि बुधवार की दोपहर पड़ोसी सगे भाई राम कुमार, धीरेंद्र, हजारी व इनके सहयोगी रामकेस तथा तीन-चार औरतें उसकी दीवार को ढहा रही थीं। विरोध करने पर सभी ने मिलकर ईंट और डंडे से हमला कर दिया। इससे पीड़ित को गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने बीच-बचाव करने पहुंची पीड़ित की बहन पार्वती की भी जमकर पिटाई की। चीख-पुकार पर जुटे लोगों ने किसी तरह भाई-बहन की जान बचाई। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा दिया है। इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...