कौशाम्बी, जून 27 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के चांदेराई निवासी चंद्रभान सिंह पुत्र स्व. माता बदल सिंह ने बताया कि दो मार्च 2025 को वह गांव स्थित अपनी भूमिधरी जमीन पर निर्माण करा रहा था। उसी दिन रात को पड़ोसी पुष्पराज सिंह अपने पिता शिवबरन सिंह के साथ तमंचे से लैश होकर आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद आरोपी निर्माणाधीन दीवार ढहाकर दोबारा निर्माण कराने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत तभी स्थानीय पुलिस से की थी। पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार को मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...