बांदा, अगस्त 21 -- बांदा। संवाददाता सोते समय पड़ोसी की कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई। दीवार के मलबे में मां-बेटा समेत तीन लोग दब गए। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जसपुरा थानाक्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 47 वर्षीय कलावती पत्नी जगराम मंगलवार रात अपनी 14 वर्षीय बेटी माया, 10 वर्षीय बेटे अंकित के साथ सोई थी, तभी पड़ोसी की कच्ची दीवार भरभरा कर ढह गई। तीनों लोग मलबे में दब गए। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मशक्कत के बाद तीनों को मलबे से बाहर निकाला। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...