जौनपुर, दिसम्बर 19 -- बरसठी(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र जयरामपुर गांव में मारपीट करने और दीवाल गिराने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संजय कुमार ने आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया कि पड़ोसी ज्ञान प्रकाश, कमलेश कुमार, राजेश कुमार, मदनेश कुमार ने जमीन विवाद को लेकर दीवाल गिरा दिया।जब उन्हें इस बात के लिये मना किया तो सभी ने मिलकर मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारो की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...