कौशाम्बी, जनवरी 3 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाने के लोहरा गांव में शुक्रवार रात चोरों ने दीवार गिराकर बाड़े में बंधी एक कीमती भैंस चोरी कर ली। घटना की जानकारी शनिवार सुबह होने पर पशुपालक के होश उड़ गए। काफी तलाश के बाद भी भैंस का कोई सुराग नहीं लग सका, जिसके बाद पीड़ित ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लोहरा गांव निवासी फिरोज अहमद पुत्र रियाजुल हसन कृषि कार्य के साथ पशुपालन भी करते हैं। उन्होंने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार शाम मवेशियों को चारा खिलाने के बाद उन्हें घर के बाहर बने गोशाला में बांध दिया था। देर रात वाहन से आए चोरों ने बाड़े की कच्ची दीवार गिराकर वहां बंधी कीमती भैंस को खोलकर ले गए। शनिवार सुबह जब फिरोज अहमद बाड़े पहुंचे तो भैंस गायब थी। आसपास काफी खोजबीन की गई, ...