बरेली, सितम्बर 14 -- विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज बरेली, मुख्य संवाददाता। निर्माणाधीन मकान की दीवार गिराकर कब्जे की कोशिश की गई। इस मामले में थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इज्जतनगर में सौ फुटा रोड निवासी उदित रस्तोगी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सुभाषनगर के नेकपुर में 19 जून को एक मकान खरीदा। उन्होंने 24 अगस्त को निर्माण शुरू कराया, जिसका सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी उनके पास है। उस समय विक्रेता लक्ष्मी, उनके पति राजेंद्र समेत अन्य तमाम लोग मौजूद थे। मगर विक्रेता की बेटी खुशबू कश्यप और उसका पति विकास कश्यप शुरू से ही रुपयों के लेनदेन को लेकर रंजिश मान रहे थे। खुशबू ने उनके खिलाफ कई बार फर्जी शिकायत भी की। इसके बाद 25 अगस्त की रात खुशबू और विकास कश्यप ने दीवार गिरा दी। जानकारी होने पर वह मौके पर पहुंचे तो राज...