कन्नौज, मई 5 -- छिबरामऊ। विशुनगढ़ कस्बा निवासी राजीव कुमार दिवाकर ने बताया कि गांव में उसका पुस्तैनी मकान है, जिसमें वह अपने मवेशियों को बांधता है और उसमें भूसा भरता है। पड़ोसियों ने उसके उत्तर साइड की दीवार को गिराकर मकान पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया है। जब उन्हें ऐसा करने से रोका, तब वह लोग गालीगलौज कर मारपीट पर अमादा हो गए। उसने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उससे अपनी दीवार बनाने की बात कहकर चली गई। जब उसने दीवार बनाने का काम शुरू कराया, तो आरोपी पुन:गालीगलौज कर मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी देने लगे। पीडि़त ने विशुनगढ़ थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...