दुमका, अगस्त 1 -- सरैयाहाट। सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बेलूडीह गांव में शुक्रवार को दीवार गिरने से 80 बर्षीय वृद्ध तिल्ली मरीक की मौत हो गई। जानकारी मिली कि वृद्ध व्यक्ति अपने घर से शौच के लिए खेत की ओर जा रहा था कि बारिश होने पर वह एक घर के बगल में दीवार से सटकर खड़ा हो गया। अचानक दीवार गिर गई, जिसमें उक्त वृद्ध दब गया। ग्रामीणों ने दीवार की मिटटी हटाकर उसे बाहर निकाला। इस दौरान उसकी मौत हो गई थी। हालांकि इस मामले में थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि उक्त मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...