लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव खखरा निवासी एक युवक पर कच्ची दीवार गिर गई। इससे उसकी दीवार के मलबे में दबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मैगलगंज क्षेत्र के गांव खखरा निवासी 45 वर्षीय ओमप्रकाश गुरूवार की दोपहर घर के अदंर कच्ची दीवार के पास सो रहे थे। बताते हैं कि कच्ची दीवार काफी पुरानी और जर्जर थी। अचानक दीवार भरभराकर नीचे चारपाई पर सो ओमप्रकाश के उमर गिर गई। इससे दीवार के मलबे के नीचे दबकर ओमप्रकाश की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...