दुमका, अगस्त 1 -- हंसडीहा। लगातार बारिश के कारण शुक्रवार की सुबह दीवार गिरने नौ वर्षीय मासूम की जान चली गई, जबकि घटना में 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। घायल बच्ची को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है। घटना जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बबनखेता गांव की है। जानकारी के मुताबिक प्रीतम राउत के घर के किचन में उसकी पत्नी खाना बना रही थी। उस समय दोनों बच्चे भी किचन में ही थे, इसी बीच बारिश के कारण किचन से सटे मिट्टी का दिवार बने किचन के ईंट के दिवाल पर गिर गया। जिससे अतिरिक्त बोझ होने के वजह से किचन के ईंट का दीवाल भी गिर गया। इस घटना में किचन में मौजूद दोनों बच्चे गिरे दीवाल के मलवे में दब गए। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में दोनों बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां 9 वर्षीय मासूम अमन क...