गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- गाजियाबाद। नगर कोतवाली के पक्की मोरी मोहल्ले में सोमवार को दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर चार मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि दीवार पुरानी होने के चलते उसकी मरम्मत का काम चल रहा था। जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली के पक्की मोरी मोहल्ले में रहने वाले मदनपाल अपने मकान दीवार की मरम्मत कराने के लिए उसे उखड़वा रहे हैं। बुधवार सुबह मजदूर दीवार की ईंटे उखाड़ रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दीवार भरभराकर गिर पड़ी और चार मजदूर उसके मलबे में दबकर घायल हो गए। चीख-पुकार और दीवार गिरने की आवाज सुनकर आस-पास इलाके में अपरा-तफरी मच गई। भवन स्वामी मदनलाल ने घायल मजदूरों को आनन-फानन में जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी कोतवा...