सहारनपुर, सितम्बर 24 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मिरगपुर में नाला निर्माण के दौरान दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बाद मजदूर का शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गांव मिरगपुर गांव में पीडब्ल्यूडी द्वारा वृहद नाले का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में कई मजदूर और मिस्त्री कार्य कर रहे हैं। बुधवार दोपहर नाले के निर्माण के दौरान एक साइड की दीवार अचानक गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई। दीवार के मलबे में कई मजदूर दबने की सूचना मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और मलबे में दबे घायल मजदूरों को बाहर निकाला। मलबे में हरिद्वार के लक्सर निवासी मजदूर महेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि देवबंद क्षेत्र के गांव बचीटी निवासी दु...