बदायूं, अक्टूबर 9 -- बदायूं, संवाददाता। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव गनियाई में दीवार गिरने से नौ साल के बच्चे की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने अभी तक पुलिस को सूचना नहीं दी है। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव के रहने वाले वीरपाल तीन बच्चों और पत्नी के साथ रहते हैं। वीरपाल का नौ साल का बेटा सुरजीत दीवार के सहारे बंधी बकरी खोलने गया था। तभी अचानक दीवार उसके ऊपर गिर गई। हादसे में बकरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहल्ले के लोगों की मदद से बच्चे को मलबे से निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे परिवारजन राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टरों ने सुरजीत को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद परिवार में चीखपुकार मच गई। परिजन शव को अपने साथ घर ले गए और पुलिस...