मऊ, मार्च 19 -- दोहरीघाट (मऊ)। कस्बा स्थित रामघाट पर मंगलवार की शाम पक्का घाट निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में खेल रहे बच्चों पर बालू की दिवार गई। इसमें दब जाने एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो को स्थानिय लोगों ने बचा लिया। घटना से परिजनों सहित पुरे नगर में कोहराम मच गया। कस्बे के रामघाट पर दो करोड़ की लागत से पक्का घाट बनाया जा रहा है। इसके लिए जगह-जगह गड्ढे खोदे गए है। मंगलवार को करीब चार बजे कस्बे के सदर बाजार के बिट्टू, कृष्णा और मंजीत गड्ढे में खेल रहे थे। तभी अचानक बालू कि दीवार तीनों के ऊपर गिर गई। जिसमे तीनो बच्चे दब गए। घाट पर मौजूद लोग बच्चों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने 12 वर्षिय बिट्टू और कृष्णा को बचा लिया। वहीं दोनों बच्चो ने बताया की मंजीत भी दबा हुआ है। आनन-फानन लोगों ने बालू हटाकर बच्चे को बाह...