सीतामढ़ी, नवम्बर 30 -- रीगा। थाना क्षेत्र के खरसान गांव निवासी राजकिशोर ठाकुर की पत्नी सुधा राजकिशोर ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में लिखा है कि सपरिवार मैं अपने परिजन के यहां शादी समारोह में चली गई थी। वहां से लौटने के बाद जब घर पहुंचा तो देखा मेरे घर की दीवार टूटी हुई है और मेरे जमीन के अंदर नई दीवार खड़ी की गई है। पता चला कि गांव के ही नंदकिशोर ठाकुर, सुमन ठाकुर, सुनील ठाकुर, जग्गू ठाकुर, प्रेम ठाकुर ने मेरी अनुपस्थिति में मेरी दीवार तोड़कर नई दीवार खड़ी कर दी है। शादी समारोह से लौटने के बाद जब मैंने पूछा तो सभी लाठी डंडा से हमला कर दिया। मुझे मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। मेरे पति राज किशोर ठाकुर बचाने आए तो उनका सिर फाड़ दिया। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...