बागपत, जून 3 -- बावली-बिजवाड़ा संपर्क मार्ग लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। करीब सवा चार करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह सड़क अधूरी है। संरक्षक दीवार को लेकर निर्माण कार्य बीच में ही रुक गया है। इस मार्ग पर दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से बिजरोल रोड तक सीसी सड़क बना दी गई है। लेकिन इसके किनारे 430 मीटर लंबी संरक्षक दीवार का निर्माण प्रस्तावित था, जिसमें से करीब 100 मीटर का काम ही हो पाया है। आगे किसानों के विरोध के चलते अधूरा रह गया है। किसान अपने खेतों की सीमा में दीवार बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। जहां यह दीवार नहीं बन पाई है, वहां खेत सड़क से काफी नीचे हैं। ऐसे में यदि संरक्षक दीवार नहीं बनाई गई तो बरसात के समय सड़क के कटाव का खतरा बढ़ सकता है। इससे न केवल सड़क की मजबूती पर असर पड़ेगा, बल्कि भारी नुकसान की भी आशंका है। इस कारण से स्थानीय लो...