गंगापार, अक्टूबर 4 -- थाना क्षेत्र के बलापुर गांव में शुक्रवार रात उठी एक वृद्धा के ऊपर पड़ोसी के कच्चे मकान की दीवार गिर गई जिसके नीचे वृद्धा की दबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजन घायल वृद्धा को लेकर सीएचसी कोरांव पहुंचे जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। 62 वर्षीय रामरती पत्नी राजबली निवासिनी बलापुर शुक्रवार रात को घर में सो रही थी। इसी बीच नीद खुली और बाहर निकली। इसी दौरान पड़ोसी फूल चन्द्र पटेल का कच्चा मकान बरसात के कारण भरभराकर गिर गया जिसके नीचे रामरती दब गयी। परिजनो ने घटना की जानकारी कोरांव पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...