बरेली, फरवरी 19 -- भमोरा। युवती घर से दीवार कूद कर फरार हो गई। परिजनों ने दिव्यांग पर युवती को ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। हाईवे किनारे के गांव की युवती के घर दिव्यांग युवक का आना-जाना था। युवती सोमवार की रात घर की दीवार कूदकर फरार हो गई। परिजनों ने तलाश किया। नहीं मिलने पर दिव्यांग युवक पर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...